TRAINING BRANCH


अकादमी के संचालित समस्त प्रशिक्षण कार्य प्रशिक्षण शाखा द्वारा ही संचालित होते हैं । प्रशिक्षण शाखा जहाँ प्रशिक्षण संचालन , प्रशिक्षण प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्ययोजना निर्माण, विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेस की समय-सारणी का निर्माण तथा क्रियान्वयन प्रशिक्षकों को दायित्व सौंपना तथा प्रशिक्षकों की क्षमता का संवर्धन का कार्य, बाह्य प्रशिक्षण तथा आंतरिक प्रशिक्षण में समन्वय स्थापित करना समस्त परीक्षाओं का नियोजन, प्रबंधन, क्रियान्वयन, बाह्य प्रशिक्षण तथा जिला प्रशिक्षण का नियोजन, प्रबंधन तथा मॉनीटरिंग, जिला स्तर पर प्रशिक्षण व मेंटरिंग, कार्य पध्दतियों का प्रबंधन तथा संचालन, अन्य प्रशिक्षण संस्थाओं से समन्वय तथा कार्य संबंधी प्रबंधन, उच्चस्तरीय प्रशिक्षण कार्यालयों जैसे पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा तथा केंद्रीय स्तर पर बीपीआर एण्ड डी व नेशनल पुलिस अकादमी का सहयोग तथा मार्गदर्शन प्राप्त करना, प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण रिकार्ड संधारण तथा प्रशिक्षुओं के कार्य संवर्धन तथा क्षमता विकास का निर्धारण तथा मॉनीटरिंग, प्रशिक्षण सामग्री का निर्माण प्रशिक्षण पध्दतियों व मेथडलाजी का क्रियान्वयन इत्यादि कार्य संपादित करना । प्रशिक्षण शाखा में इसके अतिरिक्त समस्त इन सर्विस कोर्सेस, सेमीनार, कार्यशालाओं का क्रियान्वयन भी संपादित होता है तथा प्रशिक्षण संबंधी जितने बड़े इवेन्ट्स होते हैं वह भी इसी स्तर पर संपादित होते है ।

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल राज्य पुलिस हेतु स्थापित सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान है। यहाँ उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक तथा अनुसचिवीय बल को मूलभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है । संस्थान के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षण शाला, भौरी में आरक्षकों का मूलभूत प्रशिक्षण दिया जाता है । अकादमी में मूलभूत प्रशिक्षण के अतिरिक्त करियर लिंक्ड प्रशिक्षण, इन सर्विस प्रशिक्षण कोर्सेस, विशिष्ट प्रशिक्षण कोर्सेस, ट्रेनर विकास प्रशिक्षण, आउटडोर प्रशिक्षण तथा ऑनलाईन प्रशिक्षण भी प्रदान किये जाते हैं । राजपत्रिक अधिकारियों की विभागीय परीक्षाएं भी अकादमी में ही कराई जाती हैं। करियर लिंक्ड प्रशिक्षण में राजपत्रित अधिकारियों हेतु MCTP (मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम), आरक्षक से निरीक्षक तक के अधिकारियों हेतु पदोन्नति पूर्व प्रशिक्षण, राजपत्रित अधिकारियों हेतु विभागीय परीक्षाएं तथा अन्य विभागों यथा डिप्टी कलेक्टर्स, आबकारी, अभियोजन आदि विभागों के लिये पुलिस विभाग में अनिवार्य संबद्धता प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है ।

अकादमी में अपने स्थापना वर्ष 2013 से अब तक उप पुलिस अधीक्षकों के 37,38,39,40,41, व 42 वें बैच में कुल 261 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । उप निरीक्षक संवर्ग में अब तक 87,88,89,90 व 91 वें बैच के कुल 1317 अधिकारी अकादमी से दीक्षित हुए । वर्तमान में उप निरीक्षकों के आधारभूत प्रशिक्षण में 91-ए बैच के कुल 33 अधिकारी अकादमी से दीक्षित हुए । वर्तमान में उप निरीक्षकों के 91 ए बैकलॉग बैच के कुल 22 अधिकारी प्रशिक्षणरत हैं । पुलिस प्रशिक्षण शाला, भौंरी में कुल 72 आरक्षकों का प्रशिक्षण माह जनवरी 2021 से संचालित हो रहा है । अकादमी में पुलिस अनुसचिवीय बल के कुल 937 अधिकारी प्रशिक्षित हो चुके है । 2013 से अब तक आयोजित विभागीय परीक्षाओं में भारतीय पुलिस सेवा तथा राज्य पुलिस सेवा के कुल .......... अधिकारी परीक्षाओं में सम्मिलित हो चुके हैं । श्री वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षित 72 आर.आर. बैच के कुल 06 भापुसे. अधिकारी राज्य स्तरीय अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । पहली बार सन् 2021में भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के कुल 06 अधिकारी भी पुलिस प्रशासन इंटरेक्शन कार्यक्रम के तहत अकादमी में प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए ।


DIVISION


INTER CONNECTIONS

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी मुख्यतः पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशन व मार्गदर्शन में कार्य करती है । अकादमी के वृहत कार्यक्षेत्र व संब्द्धता को निम्नलिखित चित्रण से दर्शाया गया है ।


Last Updated:08 Jan, 2022