TRAINER DEVELOPMENT COURSES


प्रशिक्षकों के लिये कई प्रकार के टीओटी प्रशिक्षण टीएनए प्रशिक्षण आयोजित किये जाते हैं इसके अतिरिक्‍त बाह्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाह्य प्रशिक्षण जो कि ड्रिल, यूएसई, खेलकूद तथा शारीरिक शौष्‍ठव व क्षमता विकास से जुड़े हुए प्रशिक्षण संचालित होते हैं जिसका व्‍यापक विवरण पृथक से भी लाया जायेगा। कोविड-19 महामारी के बाद से आनलाईन प्रशिक्षण क्षेत्र में भी अकादमी ने विशिष्‍ट योगदान दिया है तथा बड़ी व्‍यापक मात्रा में आनलाईन प्रशिक्षण संचालित किये जाते रहे हैं। इन्‍हीं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशिष्‍ट पुलिस कार्यप्रणालियों तथा क्षमता विकास कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस से जुड़े हुए विभागों में जैसे राजस्‍व विभाग कानून-व्‍यवस्‍था से जुड़े विभाग मानव अधिकारों के संरक्षण से संबंधित कार्यप्रणालियों इत्‍यादि भी विकसित किया जाना है जिसके अंतर्गत अन्‍य प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होते हैं जो आवश्‍यकता अनुसार तथा मांग पुलिस अधिकारी का निर्देश अथवा आवश्‍यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए संचालित किये जाते हैं। MPPA द्वारा आधारभूत, Career linked, In-service तथा Specialized training courses हेतु अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों के चुनाव का प्रयास किया जाता है । उक्त प्रशिक्षकों के अतिरिक्त अकादमी में पदस्थ अनुभवी पुलिस अधिकारियों द्वारा भी लगातार विभिन्न विषयों पर समस्त कोर्सेज के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने तथा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने की विधियों पर नवीन परिवर्तनों से अवगत कराना अनिवार्य है , इस हेतु अकादमी के पदस्थ प्रशिक्षकों तथा साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में पदस्थ प्रशिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।


Last Updated:08 Jan, 2022