SUB INSPECTOR TRAINING


COURSE OBJECTIVE

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में उप निरीक्षकों केप्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें सिविल पुलिसिंग की बारीकियां सिखाना है । इस हेतु एकओर उन्हें कठिन परिस्थितियों मेंशारीरिक रूप से सुदृढ़ रहने व अथक कार्य करने हेतुसक्षम बनाना है वहीं दूसरी ओर आपराधिक विवेचना तथा कानूनों के प्रवर्तन मेंनिपुणता प्रदान करते हुए लोकतांत्रिक एवं जनोन्मुखी पुलिस भावना से कार्य करनासिखाना भी है । इस हेतु उन्हें मानवाधिकार संरक्षण , महिलाओं तथा वंचित /कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता के साथ ही मानसिक दृढ़ता, मूल्यों पर अडिगरहने तथा व्यवसायिक दक्षता का प्रशिक्षण देना है ।


COURSE INTRODUCTION

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमीए भोपाल में वर्ष 2013.2014 से उपनिरीक्षक ;संवर्गद्ध का आधारभूत सह बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है । इससे पूर्व यह प्रशिक्षण जवाहर लाल नेहरूए सागर में संचालित होता था । संस्थागत प्रशिक्षण की कुल अवधि 14 माह की है । फाउण्डेशन कोर्स 03 माह तथा बुनियादी प्रशिक्षण 11 माह का है (09 माह अकादमी में एवं 02 माह आरएपीटीसी में) बुनियादी प्रशिक्षण दो सेमेस्टर में संचालित होगा ।प्रत्येक सेमेस्टर 4.5 माह का होगा । द्वितीय सेमेस्टर के अकादमीक प्रशिक्षण की समाप्ति के साथ ही पासिगं आउट परेड संपादित होगी ।जिले में जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण जो कुल 10 माह का संचालित किया जाएगा ।


CURRICULUM INTRODUCTION

संस्थागत प्रशिक्षण की कुल अवधि 14 माह की है । फाउण्डेशन कोर्स 03 माह तथा बुनियादी प्रशिक्षण 11 माह का है, 09 माह अकादमी में एवं 02 माह त्।च्ज्ब् इंदौर में संचालित किया जायेगा । बुनियादी प्रशिक्षण 02 सेमेस्टर ;प्रत्येक 4.5 माह का संचालित होगा । द्वितीय सेमेस्टर की समाप्ति के साथ ही पासिंग आउट परेड संचालित की जाएगी ।जिले में जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण जो कुल 10 माह का होगा संचालित किया जाएगा ।


OUTDOOR TRAINING

बाह्य प्रशिक्षण में उप निरीक्षक प्रशिक्षुओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है , जो शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण एवं ऑब्सटिकल्स, एथलेटिक्स एवं ड्रिल, भीड़ नियंत्रण एवं दंगा प्रबंधन, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं टेक्टिक्स, मैप रीडिंग, विस्फोटक, जंगल कैम्प, यूएसी, योगा, ड्रायविंग एवं मोटर मेन्टेनेन्स, टीमगेम्स इत्यादि । उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से सुदृढ़, चुस्त वसजग बनाने के साथ ही उनमें सहनशीलता तथा लगातार कार्य के अवधि में अपनेआपको स्वस्थ बनाये रखना है ।अकादमी के योग्य व सुप्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्रकी समाप्ति पर शारीरिक रूप से चुस्त, दुरूस्त युवा उप निरीक्षक तैयार हो जाते है ।


INTERNAL INTRODUCTION

वर्तमान समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उप निरीक्षकों को AdultLearning Principles के आधार पर विभिन्न चरणों में विभिन्न विषयों काप्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।

आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस संगठन एवं प्रशासनिक व्यवस्था, कानून का प्रारंभिक ज्ञान, पुलिस प्रशासन, व्यक्तित्व विकास, मानव व्यवहार एवं प्रबंधन कौशल, कम्प्यूटर एवं ऑफिस ऑटोमेशन तथा प्रथम सेमेस्टर आंतरिक प्रशिक्षण में भारतीय दण्ड विधान एवं न्यायशास्त्र, भारतीय संविधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम एवं आपराधिक लघु अधिनियम, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, सॉफ्ट स्किल्स एण्ड कम्यूनिटी ओरिएंटेशन फॉर पुलिस, पुलिस में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग, केस स्टडी इन्टी ग्रेटेड ट्रेनिंग इवेल्यूएशन विषयों पर तथा व्दितीय सेमेस्टर आंतरिक प्रशिक्षण मेंथाना प्रबंधन एवं अपराधों की रोकथाम, अपराध अनुसंधान, विधि विज्ञान, प्रबंधन सिद्धांत, प्रशासनिक प्रक्रिया तथा सुशासन की अवधारणा, पुलिस का उत्तर दायित्व एवं नैतिकता, सायबर क्राइम विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ।


SENSITISATION TRANING & TOUR

द्वितीय सेमेस्टर प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 01 माह पश्चात निम्नानुसार भ्रमण अनिवार्य रूप से आयोजित कराये जाते हैं । जिसमें थाने का भ्रमण ,कारागार जेल का भ्रमण , न्यायालय का भ्रमण, जिलापुलिस कार्यालय का भ्रमण, पुलिस लाइन का भ्रमण, तहसीलकार्यालय का भ्रमण, जिला लोकअभियोजन अधिकारी के कार्यालय का भ्रमण,अस्पताल और मर्चुरी का भ्रमण, नगरपालिका कार्यालय का भ्रमण, वृद्धाश्रमका भ्रमण, बाल आश्रम या शेल्टर होम्स काभ्रमण शामिल होता है ।


CAPSULE COURSE

व्यवसायिक दक्षता तथा प्रजातांत्रिक मूल्य / संवेदनशीलता एवं व्यवसायिककार्यों के संबंध में व्यवसायिक दक्षता तथा प्रजातांत्रिक मूल्य / संवेदनशीलता एवं व्यवसायिक कार्यों के संबंध में /शीर्षकों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैः. पुलिस रिफॉर्म्स एंड रूल ऑफ लॉ ;पुलिस सुधार एवं विधि का शासनद्धए गुड गवर्नेन्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इन डेमोक्रेसीए मानव अधिकार तथा पुलिस से होने वाली सामान्य गलतियांए आरोपी के अधिकारों के विशेष संदर्भ मेंए व्हीव्हीआईपी सिक्युरिटी दृ अभ्यासए काल्पनिक व्हीण्व्हीण् आईण् पीण् डियूटी का प्रदर्शनण् जेंडर सेंसिटाइजेशन ध् जेंडर जस्टिस ध् लैंगिक संवेदनशीलताए बाल न्याय. बच्चों के लिये संवेदनशीलता व पुलिस दायित्वए अपराध के पीड़ितों के साथ व्यवहारए नशामुक्ति. नशे के दुष्परिणामए प्राथमिक उपचारए आसूचना संकलन. निगरानी और शैडोइंग का प्रदर्शन व अभ्यासए जातिगत एवं सांप्रदायिक संघर्ष. पुलिस की भूमिकाए इंटेरोगेशन कौशलए सुरक्षा बंदोबस्त दृ त्यौहारए मेलाए महत्वपूर्ण व्यक्ति द्वारा रैली. सिमुलेशन एक्सरसाईजए कोर्ट क्राफ्ट ध् अभियोजन प्रबंधनए राजस्व अधिनियमों एवं अभिलेखों से परिचयए सिमुलेशन. थाने के अभिलेखों में इंद्राजए मीडिया रिलेशंस एंड मैनेजमेंटए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंसए वार्ता.कौशल ;नेगोशिएशन स्किलद्धए साइबर क्राइम व सीडीआर एनालिसिसए व्यक्तित्व विकास के आयाम. चेतना तथा मानव मूल्यों के संदर्भ मेंए लोक व्यवहार. मैदानी कार्य में लगे पुलिसकर्मियों हेतुए चुनाव डियूटी व पुलिस की जिम्मेदारियांए व्यक्तित्व विकास. पुलिस उप निरीक्षक के परिपेक्ष मेंए तनाव प्रबंधन एवं समय प्रबंधनए स्वास्थ्य प्रबंधन. उचित आहारए व्यायामए न्यूट्रीशन और जीवन शैलीए घरेलू हिंसाए पुलिस के बड़े बंदोबस्त का प्रबंधन. केस स्टडीए व्यक्तित्व विकास. बेहतर अभिवादन के तरीके व स्वयं का प्रस्तुतिकरणए सामाजिक ध् धार्मिक पूर्वाग्रह और पुलिस आचरणए निजी क्षेत्र की कंपनियां. व्यापारए वाणिज्य और व्यवसायए समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलताए पुलिस में तकनीक का उपयोग. उपकरणों का अवलोकन तथा प्रयोगएएचण्आईण्वीण् एवं एड्स जागरूकताए सायबर क्राइम के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षुओं को विशेषज्ञों के माध्यम से सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है । शीर्षकों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाती है ।


PROJECT WORK

प्रत्येक सेमेस्टर की समाप्ति पर प्रशिक्षुओं को आंतरिक प्रशिक्षणकी लिखित परीक्षा के अतिरिक्त विषयवार प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण आवश्यक है ।एक विशेषज्ञ समिति द्वारा प्रोजेक्ट के आधार पर वायवा उपरांत मूल्यांकन किया जाता है ।द्वितीय सेमेस्टर के पश्चात जिला प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने परनिर्धारित विषय पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण के अतिरिक्त “जिला प्रशिक्षण” केअनुभवों पर भी प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुति दी जाती है ।


EXAMS

आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षण में प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में परीक्षाआयोजित की जाती है ।


FEEDBACK

प्रशिक्षुओं से नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण व प्रशिक्षकों कीगुणवत्ता, आवाससुविधाओं, भोजन व्यवस्था व अन्य विषयों पर सुझाव वसमाधान आमंत्रित कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है ।


OTHER ACTIVITIES

अकादमी में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितकिये जाते है, जिनमें भाग लेकर प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास, संवाद कौशल व नेतृत्व की भावना का विकास होता है ।पर्यावरण रक्षा का पाठ सिखाने के लिए प्रशिक्षुओं द्वारावृक्षारोपण कर अपने लगाए पौधों की देखभाल की जाती है ।


Last Updated:18 Dec, 2021