SPECIALIZED COURSES


स्पेशलाइज्ड कोर्स उन क्षेत्रों के अन्तर्गत जो पुलिस की विशिष्ट कार्य प्रणाली में परिपक्व बनाने हेतु प्रशिक्षुओं को विशिष्ट रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया निर्धारित करती है । उदाहरणार्थ ऐसे कार्य जिनमें तकनीकी, कौशल अथवा विशिष्ट कार्य प्रणाली में करने का तथा प्रक्रियाओं का क्रियान्वयन कार्य क्षेत्र में आवश्यक है, उनके संबंध में विधिवत प्रशिक्षण होना । इसके अंतर्गत CCTNS का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें CCTNS की कार्यविधि में प्रशिक्षुओं को पारंगत बनाना, Cyber basic course जिसमें Cyber course की विधाओं को Trainees को पारंगत बनाना, Law & Order Management Course, Intelligence & Law enforcement Course, Soft skills Course, Emotional intelligence Course, Gender & Law enforcement Course, Child Protection Course, Forensic science course, Latest Tecniques Course, DNA based investigation Course, Communication skills course, Use of IT in police course, Community police & conflict management course, Leadership development course, Human right & police reform course इत्यादि कोर्स हैं, जो इसमें सम्मिलित किए जाते हैं ।

उक्त कोर्स दो प्रकार से संचालित किए जाते हैः-

  1. ऐसी विशिष्ट कोर्सेस जो पुलिस के विभिन्न विभाग, न्यायलय या अन्य किसी एजेंसी के माध्यम से मांग करने के उपरांत Demand oriented course हैं, जो अकादमी के स्तर पर अपेक्षित हैं ।
  2. ऐसे कोर्स जो अकादमी स्तर पर समय-समय पर संचालित हो, जिसमें विशिष्ट कार्य दक्षता विकास करने हेतु कोर्स कैलेंडर में प्रावधान रखा गया है ।

Last Updated:17 Jan, 2022