OUTDOOR COURSES


आउटडोर प्रशिक्षण की श्रेणी में समस्त शारीरिक प्रशिक्षण, आब्सटिकल प्रशिक्षण, फिटनेस प्रशिक्षण, एथलेटिक्स, ड्रिल-कवायत, परेड, खेलकूद गतिविधियां, ड्रायविंग, वेपन तथा योग प्रशिक्षण शामिल है । उपरोक्त समस्त प्रशिक्षण बुनियादी प्रशिक्षण के अनिवार्य अंग है तथा इस पर अंक प्रदान किए जाते है तथा पाठ्यक्रमानुसार इन प्रशिक्षण उपखण्डों को पूर्ण किए बगैर बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण नहीं होता है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी ..................... दी जा रही है । अकादमी में बाह्य प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए सुप्रशिक्षित प्रशिक्षकों की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है । बाह्य प्रशिक्षण का उच्च कोटी का मानदण्ड तथा मानक रखा जाता है । प्रतिवर्ष प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सफलतापूर्वक संचालित होने वाली दीक्षांत परेड इसका अभूतपूर्ण उदाहरण है ।


Last Updated:08 Jan, 2022