IN SERVICE COURSES


इन सर्विस कोर्स के अंतर्गत सेवा में कार्यरत अधिकारी गणों की क्षमता विकास तथा विशिष्‍ट कार्य प्रणालियों को दक्ष बनाने हेतु व विभिन्‍न दृष्टिकोण ज्ञान तथा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाने का प्रावधान है जो सालभर चलते रहते हैं पुलिस की विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं जैसे अपराध अनुसंधान सायबर क्राईम, महिला संबंधी अपराधों में कार्यप्रणाली, पुलिस जनता संबंध, पुलिस दायित्‍व तथा पुलिस कार्यप्रणालियों तथा अन्‍य पुलिस कार्यप्रणालियों को विशिष्‍ट प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रावधान है जिसे स्‍पेशल श्रेणी में रखा गया है।

समस्त इन सर्विस प्रशिक्षण कोर्स पुलिस अधिकारियों / प्रशासनिक या अन्य शासकीय अधिकारियों के लिए अनिवार्य व विशेष रूप से निर्मित किए जाते हैं । इन्हें पुलिस संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम व थीमेटिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है । पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के निर्देशानुसार व प्रशिक्षण शाखा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण निम्नानुसार अकादमी द्वारा आयोजित किए जाते हैं । इन सर्विस कोर्स की प्रमुख कैटेगरीजः- सॉफ्ट स्किल्स, पुलिस एथिक्स व सैंरिटाइजेशन (महिला, बच्चों, अन्य कमजोर वर्ग), सोशल लेजिसलेशन, स्किल डेवलपमेंट, अनुसंधान (सामान्य, आर्थिक अपराध, सायबर, महिला, बच्चे, अनु.जाति / जनजाति), लॉ एण्ड ऑर्डर एण्ड रायट ड्रिल, सायबर क्राइम, नारकोटिक्स, शारीरिक दक्षता ………………………… उक्त समस्त कोर्सेज समय – समय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुरा पुलिस अधिकारियों के कौशल विकास, ज्ञानवर्धन तथा कार्य में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु आयोजित किए जाते हैं । संबंधित विषय में होने वाले परिवर्तनों, नवीन नियम / कानूनों से भी अवगत कराया जाता है । रेवेन्यू, आबकारी, RTO आदि अन्य शासकीय विभागों के समन्वय / सहयोग से भी इन- सर्विस कोर्स में प्रशइक्षण दिया जाता है । उक्त कोर्सेज पुलिस के साथ Joint रूप से या exclusively उक्त विभाग हेतु आयोजित किया जाते हैं ।


Last Updated:19 Dec, 2021