CONSTABLE TRAINING


COURSE OBJECTIVE

पुलिस पर हुए समस्त अनुसंधान तथा पुलिस सुधार हेतु गठित समस्त आयोग तथा विशेषज्ञ समूह पुलिस सुधार के अंतर्गत प्रशिक्षण को महत्व देते है एवं इसी तारतम्य में आरक्षकों के प्रशिक्षण को सर्वोच्च वरियता दी गई है । इसी तारतम्य में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी तथा BPRND व्दारा ट्रेनिंग लीड एनालिसिस करने के उपरांत आरक्षकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में एकरूपता लाई गई है । जिसे मैदानी कार्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तथा वर्तमान समय में पुलिस सेवा की चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए उपयोगिता मूलक बनाया गया है । पी.टी.एस. भौंरी में संचालित नव आरक्षकों के प्रथम बैच में प्रशिक्षण का संचालन उन्हें व्यवसायिक कौशल एवं संपूर्ण व्यवसायिक प्रतिबध्दता सिखाने के उद्देश्य से किया जा रहा है ।


COURSE INTRODUCTION

म.प्र.पुलिस प्रशिक्षण शाला, भोपाल में दिनांक 15.02.2021 से नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है । इससे पूर्व म.प्र.पुलिस अकादमी में उप पुलिस अधीक्षक एवं पी.टी.एस. भौंरी में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण संचालित किया गया है । यह पहला अवसर है जबकि पी.टी.एस. भौंरी को आरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कराए जाने का अवसर प्राप्त हुआ है । संस्थागत बुनियादी प्रशिक्षण की कुल अवधि 9 माह की है । प्रथम सेमेस्टर 4 माह तथा व्दितीय सेमेस्टर 5 माह की अवधि का है ।व्दितीय सेमेस्टर की समाप्ति के साथ ही पासिंग आउट परेड संचालित की जाएगी ।


CURRICULUM INTRODUCTION

नव आरक्षक आधारभूत बुनियादी प्रशिक्षण का संक्षिप्त परिचय निम्नानुसार है –

  1. संस्थागत बुनियादी प्रशिक्षण की कुल अवधि 9 माह की है
  2. प्रथम सेमेस्टर 4 माह तथा व्दितीय सेमेस्टर 5 माह की अवधि का है ।
  3. व्दितीय सेमेस्टर की समाप्ति के साथ ही पासिंग आउट परेड संचालित की जाएगी ।

OUTDOOR TRAINING

बाह्य प्रशिक्षण में नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को 09 विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है । पी.टी.,ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग तथा नाईट फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं टेक्टिक्स, भीड़ नियंत्रण, यूएसी, योगा, यातायात ड्रिल, ड्रायविंग , टीम गेम इत्यादि । उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को शारीरिक रूप से सुदृढ़, चुस्त वसजग बनाने के साथ ही उनमें सहनशीलता तथा लगातार कार्य के अवधि में अपनेआपको स्वस्थ बनाये रखना है । अकादमी के योग्य व सुप्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सत्रकी समाप्ति पर शारीरिक रूप से चुस्त, दुरूस्त युवा उप निरीक्षक तैयार हो जाते है ।


INTERNAL INTRODUCTION

नवआरक्षकोंकादोसेमेस्टरमेंकोर्स को संचालित किया जाता है –प्रथम सेमेस्टर में पुलिस संगठन व प्रशासन म.प्र.पुलिस रेग्युलेशन व पुलिस एक्ट,भारतीय दण्ड संहिता एवं लघु अधिनियम,भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं साक्ष्य अधिनियम, पुलिस थाना प्रबंधन, अपराध की रोकथाम, आपदा प्रबंधन एवं यातायात प्रबंधन, कम्प्यूटर तथा कार्यालयीन उपकरण/एमएस ऑफिस का प्रारंभिक ज्ञान विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है तथा व्दितीय सेमेस्टर में पुलिस की भूमिका संविधान मानव अधिकार व पुलिस नैतिकता समाज और अपराध, विधि विज्ञान, न्यायिक चिकित्सा विज्ञान, पुलिस अनुसंधान, सुरक्षा कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार संवाद कौशल लेखन कुशलता, कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर कार्य एम. एस.ऑफिस/सीपा तथा हिंदी टायपिंग प्रवीणता विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है ।


SENSITISATION TRANING & TOUR

एक दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षु क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम से जुड़ी हुई विभिन्न संस्थाओं का भ्रमण कर अवलोकन करते है । इन भ्रमण कार्यक्रम पर समूह चर्चा आयोजित की जाती है । भ्रमण हेतु अशासकीय संस्थान, कारागार, यातायात पुलिस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बाल महिला आश्रम, एसडीएम कार्यालय, लोक अभियोजोक, पुलिस थाना, कंट्रोल रूम, रक्षित केंद्र, हवाई अड्डा, चिकित्सालय, बचाव राहत दल के कार्यालय का भ्रमण कराया जाता है ।


CAPSULE COURSE

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक दिवसीय कैप्सूल कोर्स में विशिष्ट व्याख्याताओं तथा एजेंसियों को आमंत्रित कर विशेष रूप से चुने गए टॉपिक पर तीन कालखंडों का प्रशिक्षण संचालित किया जाता है ।


PROJECT WORK

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत थाना प्रबंधनतथा पुलिस की विशिष्ट जिम्मेदारकम्प्यूटर,पुलिस अनुसंधान, कानून व्यवस्था, संवाद कौशल तथा लेखन कुशलता आदि विषयों में रोल प्ले प्रायोगिक कार्य एवं प्रोजेक्ट कार्य प्रशिक्षण का अहम भाग है ।


EXAMS

प्रत्येक सेमेस्टर की समाप्ति पर आंतरिक एवं बाह्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाती है । जिसमें दो – दो माह की अवधि में टेस्ट आयोजित कर प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया जाता है ।


FEEDBACK

प्रशिक्षओं से नियमित अंतराल पर पी.टी.एस भौंरी के पुलिस अधीक्षक, पेपर समन्वयक एवं ट्यूटर गार्जियन, कोर्स कोर्डिनेर के व्दारा मैस सुविधा, आवास सुविधा तथा प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षण से नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण कक्षाओं से जुड़े अन्य सुझावों पर फीडबैक प्राप्त किय जाता है । व्हाट्स एप ग्रुप एवं ऑनलाईन माध्यम से भी प्रशिक्षुओं से आवश्यक संपर्क रख कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाता है ।


OTHER ACTIVITIES

जीरो विक – डूस एंड डोंट, लाईफ जर्नी प्रजेंटेशन, SWOT एनालिसिस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्म एप्रीसिएशन, “पुलिस दिस वीक” परिचर्चा, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, “आपसे मिलिए” मोटिवेशनल सेशन, कोलाज निर्माण, केस स्टडी सेशन विशिष्ट चुने गए विषयों पर स्पेशलाईजेशन हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है ।


IMPORTANT TO KNOW

फरवरी 2021 में नव आरक्षकों की आमद होने के उपरांत माह मार्च 2021 में महामारी कोविड – 19 संक्रमण का फैलाव अत्यधिक होने के कारण सभी 72 प्रशिक्षुओं को उनके निवास जिले में भेज कर आंतरिक प्रशिक्षण का संचालन निर्बाध रूप से सिस्को वेब एक्स के माध्यम से किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त कैप्सूल कोर्स, फिल्म एप्रीसिएशन, निबंध लेखन, मोटी वेशनल सेशन, केस स्टडी आदि के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण भी आनलाईन माध्यम से कराते हुए मासिक टेस्ट भी संचालित किए जा रहे है ।


Last Updated:19 Dec, 2021