COURSE OBJECTIVE
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में सहायक उप निरीक्षक (अ) के प्रशिक्षण का उद्देश्य कार्यालयीन कार्य के मूलभूत एवं व्यवहारिक ज्ञान एवं कार्यप्रणाली में दक्ष बनाना है, ताकि कार्यावधि के दौरान कार्य का कम समय में,समुचित विश्लेषण के साथ सही तरीके से प्रस्तुतीकरण किया जा सके ।
COURSE INTRODUCTION
सहा. उप निरी.(अ) का संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 माह की अवधि का निर्धारित है । यह प्रशिक्षण दो भागों बाह्य प्रशिक्षण तथा आंतरिक प्रशिक्षण में विभाजित किया गया है ।
CURRICULUM INTRODUCTION
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में सन् 2014 से सउनि अ के प्रशिक्षुओं का बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है । इससे पूर्व यह प्रशिक्षण जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी सागर में संचालित होता था । अकादमी में अब.तक कुल 04 सहा उप निरीअ बैच प्रशिक्षित हो चुके हैं । सहा उप निरीक्षक अ बुनियादी प्रशिक्षण के संस्थागत प्रशिक्षण की संपूर्ण अवधि 03 माह है । प्रशिक्षण उपरान्त जिले में मैदानी स्तर पर 10 दिन थाना एवं 05 दिन लाईन में संबद्ध रखा जाकर कार्यालयीन कार्यपद्धति के कार्यों के संचालन के लिये प्रायोगिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है ।
OUTDOOR TRAINING
इसके अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को 03 विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है,ड्रिल, पी.टी., योगाभ्यास आदि।
INTERNAL INTRODUCTION
इसके अंतर्गत प्रशिक्षुओं को पुलिस कार्यप्रणाली की मूलभूत व्यवस्थाओं से सुग्राह्य रुप से अवगत कराने के उद्देश्य से निम्नलिखित विषयों का समावेश किया गया है जैसे कि लेखा एवं मूलभूत नियम, वित्त एवं कोष संहिता, कार्यालयीन कार्य पद्धति, अनुशासनिक कार्यवाही एवं कल्याणकारी गतिविधियां, ऑफिस ऑटोमेशन, पुलिस संगठन एवं पुलिस कार्यप्रणाली
EXAMS
आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक प्रश्न पत्र पर विषयवस्तु अनुसार परीक्षा का प्रावधान है ।
OTHER ACTIVITIES
अकादमी में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितकिये जाते है, जिनमें भाग लेकर प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास, संवाद-कौशल वनेतृत्व की भावना का विकास होता है ।पर्यावरण रक्षा का पाठ सिखाने के लिए प्रशिक्षुओं द्वारावृक्षारोपण कर अपने लगाए पौधों की देखभाल की जाती है ।