मध्यप्रदेश शासन
मध्यप्रदेश शासन

कौशल विकास संचालनालय

मध्यप्रदेश शासन

प्रवेश प्रक्रिया

आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इटंरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के मध्यप्रदेश स्थित किसी भी कियोष्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  1. एम.पी. ऑनलाईन में रजिस्ट्रेशन तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम (च्वॉईस फिलिंग) के लिए आवेदक अधिक से अधिक व्यवसायों/संस्थाओं के विकल्प भर आवेदन प्रस्तुत करेंगे ।
  2. पंजीयन के लिये ईमेल आईडी एवं मोबाईल नम्बर पूर्व से निर्धारित कर लेवें। काउंसलिंग पंजीयन, सत्यापन, प्राथमिकता चयन एवं संस्था में रिपोर्टिंग इत्यादि संबंधी आवश्यक निर्देश उक्त ईमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर पर ही भेजे जाते हैं ।
  3. आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों को ही सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है। रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होती है।
  4. पंजीकृत आवेदकों के दसवीं के अंको के आधार पर  मेरिट जारी  कर आईटीआई में प्रवेश दिया जाता है ।
  5. अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकता क्रम के आधार पर मेरिट के अनुसार सीटों एवम्‌ संस्था का आवंटन किया जाता है। प्रवेश हेतु चयन सूची को एमपी ऑनलाईन तथा संचालनालय कौशल विकास के पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाता है।
  6. आवंटन उपरांत आवंटन पत्र जारी किये जाते हैं जिसमें आवंटित विषय/संस्था/पाठ्यक्रम का उल्लेख रहता है।
  7. आवेदकों को प्रवेश के लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाती है, जिसमें उन्हें प्रवेश लेना आवश्यक है।
  8. अभ्यर्थियों को आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आवश्यक प्रशिक्षण शुल्क तथा वेबसाईट से प्राप्त आवंटन पत्र का प्रिन्ट आउट संपूर्ण मूल दस्तावेज की छायाप्रति के दो सेट एवं दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित आईटीआई में स्वंय उपस्थित होना होता है l

 

Latest Update on 30-11-2019
Diary / calendar 2025 Diary/calendar 2025 Diary/calendar 2025