संगठन संरचना

विभाग की प्रशासकीय संरचना :

सामाजिक न्याय विभाग में प्रशासकीय नियंत्रण एवं नियमन के लिए निम्‍नानुसार विभागीय प्रशासकीय संरचना है :-

मंत्रालय 

राज्य मंत्रालय में सचिवालय पर अपर मुख्‍य सचिव/प्रमुख सचिव, सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी तथा अन्य लिपिकीय अमला कार्यरत है। यह अमला विभाग की नीतियों के निर्धारण तथा नियमन का कार्य करता है ।

संचालनालय 

विभाग में संचालनालय स्तर पर आयुक्त/संचालक, अपर संचालक,संयुक्त संचालक, उप संचालक प्रथम श्रेणी ,सहायक संचालक (द्वितीय श्रेणी) एवं परीवीक्षा अधिकारी के साथ अन्य लिपिकीय वर्ग के पद स्वीकृत है । संचालनालय का अमला विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ मैदानी अमले पर प्रशासनिक नियंत्रण रखता है।

संभागीय एवं जिला कार्यालय 

वर्तमान में संभागीय मुख्यालय के सात संभागो में क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर एवं रीवा में संयुक्त संचालक एवं जिलो में उप संचालक सामाजिक न्याय अपने उपलब्ध अमले एवं जनपद पंचायत/नगरीय निकायों में पदस्‍थ समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्‍तार अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन कर रहे है। 

अंतिम नवीनीकरण:24 Jul, 2021