एकात्मता की मूर्ति

मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास : एक परिचय

मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा ‘भारतीय सांस्कृतिक एकता के देवदूत, अद्वैत दर्शन के प्रखर प्रवक्ता और सनातन संस्कृति के पुनरुद्धारक ‘आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन से मानवता को अनुप्राणित करने हेतु’ आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास का गठन किया गया है।

न्यास द्वारा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुनासा तहसील के अंतर्गत ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊँची बहुधातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय तथा आचार्य शंकर अन्तरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्‍थापना की जा रही है। इस सम्पूर्ण प्रकल्प का नाम एकात्म धाम निश्चित किया गया है। ओंकारेश्वर को एकात्मता का वैश्विक केंद्र (Global Center for Oneness) बनाया जाना है।

 

Get in touch

How can we help you?

How Can I Help You?