अभियान के बारे में
वर्तमान परिदृष्य में जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव वैश्विक स्तर पर परिलक्षित हो रहे है। इस स्थिति से प्रत्येक व्यक्ति अवगत है तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से भागीदार भी है। अत: आवश्यक यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा के व्यय/अपव्यय सम्बन्धित प्राथमिक जानकारी हो। इसी परिपेक्ष्य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा ''ऊर्जा साक्षरता अभियान'' प्रारम्भ किया जा रहा है|-
विश्व में इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं जन साधारण को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी।
जनसाधारण तक ऊर्जा के उपयोग के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी सुलभ रूप में पहुँचाने एवं अपनाने का कार्य एक मिशन के रूप में क्रियान्वित करना।
अभियान में श्रेणीगत प्रशिक्षण (Graded Learning) के माध्यम से चरणबद्ध सर्टिफिकेशन का प्रावधान किया गया है।