हमारे बारे में
भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष अवसर पर स्वधीनता दिवस 2022 के पूर्व 75 सप्ताह तक भारत के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक उपलब्धियों को स्मरण करने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव की गतिविधियां आरंभ करने एवं स्वतंत्रता दिवस 2023 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुसार आजादी के 75 वर्ष का यह पर्व एक ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें स्वाधीनता सग्राम की भावना, उसका त्याग, साक्षत् अनुभव हो सके। जिसमें देश के शहीदों के श्रद्धांजली भी हो, उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी हो, सनातन भारत के गौरव की झलक भी हो और आधुनिक भारत चमक भी हो। 130 करोड़ों देशवासियों को साथ लेकर, उन्हें साथ जोडकर, आजादी के 75 साल का यह पर्व मानना है। जनभागीदारी इस आयोजन की मूल भावना है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अवसर पर 12 मार्च 2021 के साबरमती आश्रम गुजरात से दांड़ी मार्च की शुरूवात की गई। इसी अनुक्रम में मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान जी द्वारा शौर्य स्मारक भोपाल से तथा माननीय संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा बाबूसिंह ठाकुर जी द्वारा डॉ. अम्बेडकर नगर, महु, जिला-इन्दौर से आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों अंतर्गत 407 नगरीय निकायों एवं 23 ऐतिहासिक स्थलों पर विभिन्न आयोजन सम्पन्न किये गये। इस अवसर पर महात्मा गांधी, सरदार वल्लवभाई पटेल, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसे जननायकें के साथ ही देश-प्रदेश के ज्ञात-अल्पज्ञात क्रांतिकारियों, स्थानीय शहीदों, रणवांकुरों , वीरांगनाओं तथा जन नायकों का स्मरण किया गया ।